

मंदिर के बारे में
सर्व सिद्ध पीठ मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा यह मंदिर मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा नगर मैं लखुंदर ( लक्ष्मणा ) नदी के तट पर स्थित है जिसकी दूरी उज्जैन से 100 किलोमीटर है यह मंदिर पांडवकालीन है |
इतिहास
सर्व सिद्ध पीठ मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा यह मंदिर मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा नगर मैं लखुंदर ( लक्ष्मणा ) नदी के तट पर स्थित है जिसकी दूरी उज्जैन से 100 किलोमीटर है यह मंदिर पांडवकालीन है ,मंदिर की स्थापना भगवान श्री कृष्ण के कहने पर युधिष्ठिर महाराज ने महाभारत के युद्ध में विजय के लिए की थी यहां पर माता रानी स्वयंभू है जो की धरती से प्रगटीत हुई थी यहां मां बगलामुखी त्रिशक्ति के रूप में विराजमान है दाएं मां लक्ष्मी बाये मां सरस्वती विराजमान है बीच में स्तंभन की देवी शत्रु संहारिणी मां बगलामुखी विराजमान है यहां दूर-दूर से भक्त व श्रद्धालु आते हैं और अपनी झोली खुशियों से भर भरकर ले जाते हैं |
प्राचीन तंत्र ग्रंथों में दस महाविद्याओं का उल्लेख मिलता है। दस महाविद्याओं में मां बगलामुखी को आठवां स्थान प्राप्त है। माँ भगवती बगलामुखी का महत्व सभी देवियों में सबसे विशेष है। इनके विश्व में तीन ही महत्वपूर्ण प्राचीन मंदिर हैं, जिन्हें सिद्धपीठ कहा जाता है। इनमें से एक नलखेड़ा में है व दो अन्य मंदिर एक बनखंडी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में है और तीसरा मंदिर मां पीतांबरा पीठ दतिया मध्य प्रदेश में है |

पता
I'm always looking for new and exciting opportunities. Let's connect.
+91 77339 94827
